चोरी की मोटर साईकिल के साथ दो गिरफ्तार।

in #crime2 years ago

जनपद रामपुर: बुधवार को केमरी पुलिस ने दो बाइक चोरों को बिना नंबर चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा. संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी केमरी, रामपुर ओमकार नाथ शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को एसओजी व थाना केमरी, रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 09-01-2022 को पिपलिया मोड़ से पहले पुलिया के पास से चोरी हुई मोटर साईकिल के साथ दो लोगों को ग्राम खानपुर जदीद के पहले भारत गैस एजेंसी के पास गिरफ्तार किया गया ।

IMG-20220504-WA0085.jpgजिनके कब्जे से एक चोरी की मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस व 01 अद्द मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी का बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम व पता जय प्रकाश पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम भवंरका थाना केमरी, रामपुर, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम भवंरका थाना केमरी, रामपुर पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 09-01-2022 को पिपलिया मोड़ से पहले पुलिया के पास से हमने एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर को चोरी की थी, जिसकी डिग्गी में एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन भी पडा हुआ था। साहब आज हम लोग इन्हे बेचने की फिराक में थे कि आपने हमे पकड लिया। साहब हमसे गलती हो गयी। कार्यवाही मु.अ.सं.-08/22 धारा 379/411 भादवि बनाम जयप्रकाश व धर्मेन्द्र कुमार के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.अमित कुमार प्रभारी एसओजी, रामपुर।
उ.नि.अजय कुमार थाना केमरी, रामपुर, हेड कां. 17 दिनेश कुमार एसओजी, रामपुर, हेड कां.516 दीपक कुमार एसओजी, रामपुर, हेड कां. सरफराज अहमद एसओजी, रामपुर कां. 951 अखिल कुमार थाना केमरी शामिल रहे।