जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

in #jalaun2 years ago

*जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कीIMG_20220509_204557.jpg

जिलाधिकारी ने शासकीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि जन सामान्य को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को अवगत कराते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित 100 दिन का एजेंडा अपने-अपने विभागों से प्राप्त कर उसके क्रियान्वयन में तेजी लाएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक, तहसील, न्याय पंचायत, व ग्राम पंचायत स्तर पर कर्मियों की मॉनिटरिंग करें तथा कार्यालय के बाहर संबंधित कर्मियों का मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया जाए ताकि स्थानीय जन उनसे संपर्क कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस अधिकारी की वर्तमान में तैनाती है ऐसे सभी अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में रहना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता व पारदर्शिता पर बल देते हुए कहा कि कोई भी निर्माण कार्य ओबरप्रिज जोल्हुपुर मोड व सड़क निर्माण कार्य को तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधूरा ना छोड़ा जाए कार्य में कोई कठिनाई आ रही है तो अवगत कराएं ताकि उसका निराकरण कराया जा सके सभी परियोजनाएं धरातल पर क्रियाशील दिखनी चाहिए और सभी विभागों का आपसी समन्वय नितांत आवश्यक है। उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता साफ-सफाई चिकित्सकों की उपस्थिति के निर्देश देते हुए चिकित्सा व्यवस्था बेहतर बनाया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं में निराश्रित गोवंश के लिए भूसा पानी छाया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पशुओं की टीकाकरण व टैगिंग का कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह को और सक्रिय किया जाए ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत विवाह संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिला वन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष विभाग वार पौधे उपलब्ध कराएं व अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि आई०जी०आर०एस० से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीसी मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।