बहू को हराकर प्रधान बने ससुर

in #unnao2 years ago

सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम पंचायत पूरा निस्फपंसारी के प्रधान रहे पुत्तीलाल की दिसंबर 2021 में बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके अलावा बीघापुर के करमी प्रधान रहे विनय कुमार की ब्रेन हेमरेज से अप्रैल 2022 में निधन हो गया था। इसके अलावा मियागंज की नौहाई बुजुर्ग व सिकंदरपुर सरोसी की बरबट की रिक्त बीडीसी सीट पर गुरुवार को उपचुनाव हुआ था। शुक्रवार सुबह 8 बजे से ब्लाक कार्यालयों में गिनती शुरू हुई। करमी सीट पर ससुर रामचरन व बहू कलावती के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना स्थल पर मौजूद ससुर व बहू प्रत्याशियों के समर्थक अंत तक अपनी विजय होने का दावा करते रहे। दोपहर 12 बजे के करीब जारी परिणामों में बाजी ससुर रामचरन के हाथ लगी। रामचरन को 929 वोट मिले। जबकि कलावती को 814 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार 115 वोटों से जीत दर्ज करके रामचरन प्रधान बने। आरओ श्रुति गुप्ता ने नवनिर्वाचित प्रधान रामचरन को प्रमाणपत्र दिया। इस दौरान एसडीएम दयाशंकर पाठक, प्रभारी निरीक्षक बीघापुर विनोद कुमार मिश्रा, असोहा थाना प्रभारी संदीप शुक्ला, बीडीओ दिनेश कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार सचान व एडीओ पंचायत लल्लू आदि मौजूद रहे। उधर, सिकंदरपुर सरोसी में पूरा निस्फपंसारी की रिक्त प्रधान सीट पर हुए मतदान की गिनती दोपहर में पूरी हुई। यहां पर दिवंगत प्रधान पुत्तीलाल की पत्नी मुन्नी देवी ने जीत दर्ज की। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी सुशीला को 89 वोटों से हराया। मुन्नी देवी को 1233 और सुशीला को 1144 वोट मिले।

बीडीसी सीट के भी जारी हुए परिणाम
सिकंदरपुर सरोसी की रिक्त बरवट और मियागंज की नौहाई खुर्द की बीडीसी सीट पर हुई वोटिंग की गिनती भी शुक्रवार को पूरी हुई। दोपहर में ही इन दोनों सीटों के परिणाम जारी कर दिए गए। बरवट सीट पर सोनी ने सिया दुलारी को 53 वोटों से हराया। सोनी को 246 और सिया दुलारी को 193 वोट मिले। नौहाई खुर्द सीट पर सुनीता बीडीसी चुनी गई। सुनीता को 558 और उजमा को 349 मत हासिल हुए। सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत/निकाय) वीके श्रीवास्तव ने बताया कि रिक्त पदों पर हुए उपचुनाव के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।