युवा बनेंगे आत्मनिर्भर

in #unnao2 years ago

कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं का हुनर निखारने की तैयारी शुरू की गई है। इसमें विभिन्न सेक्टरों में युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षित होने के बाद युवाओं को उसी क्षेत्र में रोजगार दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य शिक्षित युवाओं के हुनर को निखारकर उन्हें रोजगार से जोडऩा है। योजना में 10वीं और 12वीं पास ऐसे छात्र, छात्राएं जिन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है, उन्हें विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण देकर उनके कौशल का विकास करना है। जिससे भविष्य में युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े और अपने कौशल विकास के दम पर वह आत्मनिर्भर बन सकें। जिलेस्तर पर इस बार कौशल विकास मिशन ने 13 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तैयार किया है। मिशन के प्रबंधक विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 16 सेक्टरों में 13 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तैयार करके शासन के पास संस्तुति के लिए भेजा गया है। शासन से अनुमति मिलने के बाद युवाओं का ट्रेनिंग देने की शुरुआत की जाएगी। बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद से कुल 15 सेक्टरों में 12000 युवाओं के प्रशिक्षण का लक्ष्य था। पिछले साल के युवाओं की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रोजगार मेले के माध्यम से इन्हें सेवायोजित भी कराया जाएगा।