पंजाब नेशनल बैंक में साढ़े सात लाख रुपये की लूट, पांच लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद

in #indian2 years ago

पंजाब के लुधियाना जिले में बैंक लूट का मामला सामने आया है। यहां के थाना दाखा के गांव देतवाल में शाम चार बजे पांच हथियारबंद नकाबपोशों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 7 लाख 44 हजार 230 रुपये लूट लिए। दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए लुटेरों के पास 12 बोर की एक बंदूक, एक पिस्टल और तेजधार हथियार थे। लुटेरों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। महज 10 मिनट में लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सहायक प्रबंधक रिप्सी अरोड़ा ने बताया कि बैंक में कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं है। पांच में से चार लुटेरे बैंक के अंदर दाखिल हुए जबकि एक बाहर निगरानी करता रहा। अंदर घुसे लुटेरों में एक के पास बंदूक, एक के पास पिस्टल और दो के हाथ में तेजधार हथियार थे। लुटेरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए स्टाफ सहित बैंक में मौजूद सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद हथियारों को लहराते हुए बैंक के खजांची के काउंटर में दाखिल होकर उसे बाहर निकाल दिया। लुटेरों ने कैश काउंटर में रखे 7 लाख 44 हजार और 230 रुपये अपने बैग में भरे और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांचों लुटेरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। घटना के बाद जिला ग्रामीण पुलिस के एसएसपी हरजीत सिंह, डीएसपी दाखा जश्नदीप सिंह, थाना दाखा के प्रभारी अजीतपाल सिंह दल-बल के साथ बैंक पहुंचे। पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और अन्य तकनीकी माहिरों की मदद ली जा रही है। बता दें कि गुरुवार को बैंक के सीनियर मैनेजर छुट्टी पर थे। उच्च अधिकारियों सहित अन्य अफसर पूरे इलाके के सीसीटीवी खंगालने में जुटे हैं।