टाटा ग्रुप के ये दो स्टॉक 52 हफ्ते के लो के करीब, तुरंत खरीद लो

in #tata2 years ago

मेटल सेक्टर का स्टॉक टाटा स्टील आज शुरुआती कारोबार में 3.40 फीसद गिरकर 962.30 रुपये पर आ गया।टाटा स्टील के बारे में 15 एक्सपर्ट तुरंत खरीदने और 8 भी जब मौका मिले खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
शेयर बाजार में लगातार गिरावट का असर बड़ी कंपनियों के शेयरों पर भी पड़ा है। कुछ महीने पहले तक छोटे निवेशकों की पहुंच के बाहर रहे बड़े-बड़े स्टॉक्स अब इतना नीचे गिर चुके हैं कि उन्हें खरीदकर होल्ड किया जा सकता है। इन स्टॉक्स में टाटा ग्रुप के भी 2 हैं। टाटा स्टील और टाटा कम्युनिकेशन के शेयर भाव 52 हफ्ते के लो के करीब हैं और एक्सपर्ट इन्हें तुरंत खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

मेटल सेक्टर का स्टॉक टाटा स्टील आज शुरुआती कारोबार में 3.40 फीसद गिरकर 962.30 रुपये पर आ गया। इसका 52 हफ्ते का लो 950.65 रुपये है। आज यह इस स्तर तक आ गया था। टाटा स्टील के बारे में 15 एक्सपर्ट तुरंत खरीदने और 8 भी जब मौका मिले खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं 4 होल्ड करने और केवल 3 ही बेचने की सलाह दे रहे हैं। टाटा स्टील पिछले 52 हफ्तों में 1534.50 रुपये का उच्च स्तर भी देख चुका है। हालांकि इसमें निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर की सलाह जरूर ले लें।
वहीं अगर टाटा कम्युनिकेशन की बात करें तो यह स्टॉक भी आज एनएसई पर 2.82 फीसद गिरकर 895 रुपये पर आ गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 856.25 रुपये है और हाई 1591.95 रुपये। एक्सपर्ट भी इस स्टॉक के लिए काफी बुलिश हैं। 8 में 7 एक्सपर्ट टाटा कम्युनिकेशन को खरीदने की सलाह दे रहे हैं, जबकि एक ने होल्ड रखने की सलाह दिया है।
tata_1649146767.jpg