ओरछा में रूद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में किया गया तिरंगा संगोष्ठी का आयोजन

in #jhansi2 years ago

रूद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में किया गया तिरंगा संगोष्ठी का आयोजन

रूद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान के तत्वाधान में तिरंगा संगोष्ठी का आयोजन रूद्राणी कला ग्राम ओरछा में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुष्मिता मुखर्जी अध्यक्ष रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान के द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पुष्प राज सिंह नगर पालिका अध्यक्ष ओरछा उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राम शंकर भारती रहे ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ राम शंकर भारती ने तिरंगा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है यह मात्र तीन रंग का बना हुआ ध्वज नहीं हमारे भारतीय स्वाभिमान का प्रतीक है ।
इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं समाजसेवी डॉ मोइन मोहम्मद नईम ने कहा आज आवश्यकता है हम राष्ट्रीय हितों में ध्यान दें समाज को सही दिशा की ओर लेकर जाएं जात पात और धर्म के बंधन से मुक्त होकर नए समाज की रचना करें ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा रुद्राणी कला ग्राम कलाकारों एवं कला प्रेमियों को समर्पित लोगों का अपना संस्थान है हम चाहते हैं इसे संस्कार केंद्र के रूप में विकसित किया जाए जिस से नई पीढ़ी प्रगति पथ पर अग्रसर हो सके।

इस अवसर पर आर्किटेक्ट प्रमोद यादव श्याम शरण नायक ने देशभक्ति पूर्ण कविताओं का पाठ किया कार्यक्रम का संचालन फिल्म अभिनेता आरिफ शहडोली के द्वारा किया गया एवं सभी का आभार रूद्राणी कला ग्राम की अध्यक्ष सुष्मिता मुखर्जी के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र सिंह चौहान मयंक दुबे प्रमोद पांडे जगमोहन जोशी सुनील परिहार जावेद खान बिपिन भईअन आदि उपस्थित रहे।IMG-20220815-WA0001.jpg