सरकारी अस्पताल में रिश्वत लेकर मरीज को भर्ती कराता दलाल रंगे हाथ गिरफ्तार

in #delhi2 years ago

IMG-20220823-WA0140.jpg
नई दिल्ली :-दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में रिश्वत लेकर मरीजों को भर्ती कराने की शिकायतें मिलती रहती हैं, लेकिन हर बार जांच की बात कहकर मामलों को टाल दिया जाता है। ताजा मामला दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण सरकारी अस्पताल का है, जहां जीबी पंत हॉस्पिटल में काम करने वाले राशिद अहमद नाम के एक नर्सिंग अर्दली ने एक बुजुर्ग ( शिकायतकर्ता )से लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में मरीज के दाखिले के लिए पच्चीस हजार रुपये मांगे और मरीज को भर्ती भी करवा दिया।शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्रांच को शिकायत करते हुए उसको गिरफ्तार करवा दिया। गौरतलब है कि 62 वर्षीय बुजुर्ग ने इस बात की जानकारी एंटी करप्शन ब्रांच को दी और कुछ वेरिफिकेशन करने के बाद एसीपी सुबोध कुमार के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया।पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए, उक्त दलाल को जीबी पंत हॉस्पिटल में ट्रेस किया और राशिद अहमद को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दलाली के इस खेल में कितने लोग शामिल हैं,एक आध दिन में सभी नाम उजागर हो जाने की पूरी संभावना है।राशिद जी बी पंत अस्पताल नर्सिंग विभाग का कर्मचारी है।