100 से ज्यादा लड़कियों को टारगेट करने वाला गिरफ्तार

in #delhi2 years ago

IMG-20220513-WA0049.jpg

एक प्रसिद्ध मैरेज साइट पर अपना फर्जी प्रोफाइल बनाकर
कामकाजी महिलाओं, हाई प्रोफाइल लड़कियों को टारगेट करने वाले शातिर ठग को साउथ डिस्ट्रीक्ट के साइबर थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान फरहान ताहिर खान के रूप में हुई है। यह मात्र 12 वी पढ़ा लिखा है और छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। लेकिन यह पेशेवर चीटर है, बीएमडब्ल्यू गाड़ी रखता है उस पर नंबर भी वीआईपी है। महंगे होटल में रुकता है, महंगे जिम में जाता है।

यह प्रसिद्ध मैरेज डॉट कॉम के वेबसाइट के जरिए वर्किंग महिलाओं को हाई प्रोफाइल लड़कियों को संपर्क करता है। फिर उनको अपना प्रोफाइल दिखा करके उन्हें झांसे में लेता है। फिर उनसे मोटी रकम कभी गिफ्ट के बहाने कभी भी किसी जरूरी का हवाला देकर उनको शिकार बनाता है।

इस चीटर की शिकार दिल्ली के एक सबसे बड़े हॉस्पिटल में कार्यरत महिला डॉक्टर हुई थी। उसने 26 मार्च को इसकी कम्प्लेन दी थी। उसकी शिकायत पर जांच के लिए डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन की देखरेख में एडिशनल डीसीपी पवन कुमार, एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार, साइबर पुलिस स्टेशन इंचार्ज अरुण कुमार वर्मा, जांच अधिकारी संजय सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र और लेडी कांस्टेबल राजू की एक टीम बनाई. इस टीम ने लगातार 18 दिन के बाद आखिरकार करने में कामयाब रही.

पता चला कि इस ठग ने उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, केरल, कर्नाटका, उड़ीसा आदि लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्टेट की महिलाओं को टारगेट कर चुका है। पिछले 6 महीने से इस धोखाधड़ी के मामले को अंजाम दे रहा था। खास बात यह है कि अपने आपको एमबीए और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका एक टॉप बिजनेसमैन बताता था।

और तो और प्रोफाइल पर यह बताता था कि इसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। इसके भाई बहन नहीं हैं, यह इकलौता है। जिसकी वजह से महिलाएं और लड़कियां झांसे में आ जाती थी। इसका फायदा उठा करके उनसे दोस्ती करता था, एक दो बार मिलने के बाद जब उनसे पैसा ऐंठ लेता उसके बाद यह उनसे कनेक्शन खत्म कर देता था।
पुलिस को उम्मीद है, कि इससे पूछताछ के बाद और भी जानकारी मिल सकती है।