अकॉर्ड हॉस्पिटल ने ब्रेन स्टोक का किया सफलता पूर्ण इलाज

in #faridabad2 years ago

अकॉर्ड हॉस्पिटल ने ब्रेन स्टोक का किया सफलता पूर्ण इलाजScreenshot_20220831-203851_Gallery.jpg

फरीदाबाद 31 अगस्त (पूजा शर्मा )अकॉर्ड अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ रोहित गुप्ता और डॉ मेघा शारदा ने 50 वर्षीय ब्रेन स्ट्रोक के मरीज का मैकेनिकल थॉम्बेटोमिक तकनीकी से सफल उपचार किया है मरीज बिल्कुल स्वस्थ है उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है
डॉक्टर रोहित ने बताया कि 50 वर्षीय सुरेश को अचानक ब्रेन स्ट्रोक हुआ था शरीर के बाएं तरफ के हिस्से में लकवा गया था हाथ और पैरों ने काम करना बंद कर दिया था मुंह टेढ़ा हो गया था अकॉर्ड अस्पताल पहुंचने पर प्राथमिक उपचार मैं पाया गया कि मस्तिष्क को रक्त पहुंचना वाली दो बड़ी नशे पूरी तरह बंद थी मैकेनिकल थॉम्बेकोटिंग तकनीकी से नसों में फंसे क्लॉट को निकाल लिया गया इससे रक्त का संचार दोबारा शुरू हो गया लकवा भी पूरी तरह ठीक हो गया अब उनको इससे राहत मिल गई है और वह छुट्टी लेकर अपने घर चले गए हैं