श्री आत्मधाम गुरू मंदिर महातिर्थ पर विशाल पुर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन

in #bali2 years ago

IMG-20220614-WA0037.jpgराकेश चौहान, बालीIMG-20220614-WA0039.jpg
बाली

श्री लक्ष्मीनारायण धाम बारवा स्थित श्री आत्मधाम गुरू मंदिर महातिर्थ पर विशाल पुर्णिमा महोत्सव धार्मिक कार्यक्रम मुख्य संरक्षक गोरधनसिंह पावा, सह संरक्षक अर्जुनसिंह तिवरी, अध्यक्ष जयसिंह सोकडा, सचिव एडवोकेट अर्जुनसिंह पाली कोषाध्यक्ष कैलाशसिंह (रेल्वे) बाडवा, सह सचिव भवानीसिंह सेसली, सह कोषाध्यक्ष अशोकसिंह विंगरला, संरक्षक सदस्य गुलाबसिंह सुमेरपुर,विनोदसिंह खाराबेरा, प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा, सवाईसिंह निंबोल सहित कार्यकारीणी सदस्यों के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।

श्री आत्मधाम गुरू मंदिर प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि ज्येष्ठ सुदी पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य संरक्षक, सह संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कुल 9 संरक्षक सदस्य मौजूद रहें। आत्मधाम गुरू मंदिर की प्रतिष्ठा 3 फरवरी 2023 माह शुद तेरस को तय की गई है। प्रतिष्ठा महोत्सव 30 जनवरी 2023 को शुरू होकर 3 फरवरी 2023 को सम्पन्न होगा।प्रतिष्ठा की बोलियां पहली नवरात्र आसोज सुद एकम को शुरू होगी तथा नवमी को पूर्ण होगी। बोली बावजी की मूर्ति आसोज सुद एकम दिनांक 26 सितम्बर को जयपुर से बाडवा लाई जाएगी।

इस आम सभा में कमरा संख्या 13 के लिए बोली 5,01,111 रुपये की घोषणा मुकेशसिंह सोनाणा खेतलाजी व कमरा संख्या 14 के लिए बोली राशि 5,01,111 रुपये राजेन्द्रसिंह, सुरेशसिंह, कमलेश सिंह पुत्र स्वः जगन्नाथसिह सेवड सिरदार मोहराई हाल अहमदाबाद ने घोषणा की। प्रतिष्ठा के लिए गुरु मंदिर के परिक्रमा कक्ष के अग्नि कोण में 21x21 की हवन कुण्ड का मारबल पत्थरों से निर्मित कराने के लिए 21,11,111 रुपये की घोषणा विनोदसिंह पुत्र स्वः देवीसिंह सेवड सिरदार गांव खाराबेरा हाल जोधपुर ने घोषणा की है। सभा में मिशन 1008 के तहत 9 नई बोलियां लगी। एक सदस्य ने आजीवन सदस्यता राशि के 1,11,111 रुपये की घोषणा की है। महाप्रसादी एवं ध्वजारोहण का लाभ सवाईसिंह व उनके परिवार को मिला। कार्यक्रम में कुल 33 लाख की नई घोषणाएं हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने बढ चढकर भाग लिया।

भामाशाह गोविन्दसिह, मुकेशसिंह, करणसिंह पुत्र सवाईसिंह एवं अनमोलसिंह पुत्र करणसिंह एवं समस्त बांकलिया परिवार निम्बोल के सानिध्य में ध्वजारोहण एवं महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

फोटो केप्शन
श्री लक्ष्मीनारायण धाम बारवा स्थित श्री आत्मधाम गुरू मंदिर महातिर्थ पर
ध्वजारोहण करते हुए।

श्री लक्ष्मीनारायण धाम बारवा स्थित श्री आत्मधाम गुरू मंदिर महातिर्थ पर उपस्थित समाज बन्धु।