बेहतर आंगनवाड़ी के लिए सार्थक प्रयास है खिलौना बैंक

in #mp2 years ago

25-ctp-photo-07.jpgमहिला एवं बाल विकास विभाग ने किया शुभारंभ
छतरपुर। आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के बेहतर मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खिलौना बैंक का शुभारंभ किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग छतरपुर परियोजना कार्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन सहभागिता से खिलौने, पुस्तक एवं अन्य शिक्षण सामग्री को खिलौना बैंक में रखा गया, जो अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्रों में आवश्यकतानुसार पहुंचाए जाएंगे। साथ ही समुदाय को इस अभियान में शामिल करने के लिए जागरुकता रथ के माध्यम खिलौने संग्रहण करने का संदेश भी दिया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जीतेंद्र गुप्ता ने बताया कि बेहतर आंगनवाड़ी के लिए खिलौना बैंक एक सार्थक पहल है जो निश्चित तौर पर बच्चों के मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने जनसमुदाय से अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों के साथ समय बिताने, आंगनवाड़ी को समृद्ध बनाने के लिए आंगनवाड़ी को गोद लेने की अपील की है। इस अवसर पर डीपीओ जीतेंद्र गुप्ता, छतरपुर शहरी सीडीपीओ विक्रम सिंह, ईशानगर सीडीपीओ मंजू जैन, कार्यक्रम जिला समन्वयक राहुल निगम, चाइल्डलाइन से डिस्ट्रिक कोऑर्डीनेटर बृज कुसमया, शिवानी सिंह, मनीषा गुप्ता, गगन सेन, आवाज संस्था से शिवम तिवारी, दर्शना महिला कल्याण समिति से अजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिला एवं बाल विकास विभाग स्टाफ एवं समुदाय के लोग उपस्थित रहे।