जिला अस्पताल राजगढ़ से फरार आरोपी को हथकड़ी सहित धर दबोचा पुलिस ने

in #rajgarh2 years ago

Screenshot_2022-05-20-18-52-14-49_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgजिले में फरार आरोपियों को राजगढ़ पुलिस के द्वारा धरपकड़ अभियान चलाकर लगातार की जा रही कार्यवाही।
आर. 485 रामबाबू देवडा रक्षित केन्द्र् राजगढ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जिला अस्पताल राजगढ में ईलाज के भर्ती बंदी ख्वाजू पिता सुभान मंसूरी नि. परोलिया, थाना जीरापुर बाथरूम के लिये गया था जो बाथरूम की खिडकी से हाथकडी सहित फरार हो गया । रिपोर्ट पर थाना राजगढ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद द्वारा फरार बंदी की धरपकड़ हेतु निरंतर निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ एवं थाना प्रभारी खुजनेर के नेतृत्वा में एक संयुक्त टीम गठित की गई । एसडीओपी राजगढ़ सुश्री सनम बी खॉन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश यादव थाना कोतवाली राजगढ व थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया थाना खुजनेर की पुलिस टीम द्वारा बंदी ख्वाजू पिता सुभान मंसूरी नि. परोलिया, थाना जीरापुर की गिरफ्तारी हेतु कई जगह दविश दी गई लेकिन वारंटी बहुत ही शातिर किस्म के होने के कारण पुलिस टीम से लगातार बचता रहा, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर बंदी ख्वाजू पिता सुभान मंसूरी नि. परोलिया थाना जीरापुर को, कोतवाली राजगढ व थाना खुजनेर की पुलिस टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया जाकर हथकडी जप्त की गई, बंदी का आश्रय देने वाले आरोपी रिजवान उर्फ चिन्टूव पिता इब्राहीम मंसूरी निवासी चाटूखेडा को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
उक्त बंदी ख्बाजू पिता सुभान मंसूरी नि. परोलिया थाना जीरापुर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उमेश यादव, प्र.आर. 240 दिनेश महावर, प्र.आर.कार्य 501 चन्द्र भानसिंह गुर्जर, आर. पियुष गुप्ता, उप निरीक्षक रजनेश सिरोठिया थाना प्रभारी खुजनेर, प्र.आर.कार्य 26 बिहारीलाल, आर. 853 दिग्पालसिंह, आर. 597 उदयसिंह थाना छापीहेडा का अहम व महत्वपूर्ण योगदान रहा।Screenshot_2022-05-20-18-52-14-49_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg