80 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्‍त एवं 2300 लीटर महुआ किया लहान नष्ट

in #rajgarh2 years ago (edited)

Screenshot_2022-06-02-18-04-02-98_3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91.jpg
01 आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज 80 लीटर अवैध कच्ची हाथ भटटी की शराब जप्‍त एवं 2300 लीटर महुआ लहान नष्ट।
जिले में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मेँ अवैध शराब की धडपकड़ हेतु संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत दिनांक 02.06.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के निर्देशन में थाना प्रभारी माचलपुर , थाना प्रभारी खिलचीपुर, थाना प्रभारी भोजपुर , थाना प्रभारी जीरापुर एवं उनके बल सहित संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना माचलपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कालिकाबे के कंजर डेरा में दबिश दी।
ग्राम में टीम द्वारा अचानक दबिश देने पर पुलिस दल को देखकर आरोपी मिथुन शराब की कैनों को मौके पर छोड़कर भाग गया जिसका काफी दूर तक पीछा किया गया जो उबड़ खाबड़ रास्ते का फायदा उठाकर भाग निकला। मोके पर पास जाकर देखा तो कैनों में हाथ भटटी की कच्ची शराब भरी हुई थी वहीं आरोपी के खेतों के आसपास तलाश लेने पर उनके खेत पर चल रहे अवैध शराब निर्माण भटटी सहित अधिक मात्रा में हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने की सामग्री महुआ लहान लगभग 2,300 लीटर कीमती करीबन 2,30,000 रूपये एव अन्य सामग्री का मौके पर ही नष्टीकरण किया गया वहीं आरोपी मिथुन कंजर निवासी कालिकाबे के भटटे के पास से 80 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब व आरोपी के कब्जे से 80 शराब जप्त की 8,000 रूपये की विधिवत जप्त की गई ।
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 158/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है ।
उक्त कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने में थाना प्रभारी माचलपुर व उनकी टीम, थाना प्रभारी जीरापुर व उनकी टीम, थाना प्रभारी खिलचीपुर व उनकी टीम, थाना प्रभारी भोजपुर व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा ।