रामनगर गांव में ग्रीष्मकालीन के चलते भारी जल संकट

in #chhapiheda2 years ago

छापीहेड़ा- के समीपवर्ती ग्राम रामनगर के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से ग्रीष्मकाल सहित अन्य समय मे भी जलसंकट से भीषण रूप से त्रस्त है। ऐसे संकट के दौर में ग्राम के ही समाजसेवी मांगीलाल सोनी पिछले 3-4वर्षों से दूर दूर तक पानी उपलब्धता नही होती। अपनी निजी नलकूप से टेंकर के माध्यम से बिना किसी स्वार्थ के ग्रामीणों के सूखे कंठो को तर करने के प्रयास में लगातार प्रयास में लग जाते है। ग्राम के जुझार सिंह सिसोदिया ने बताया कि लोग विशेषकर महिलाएं पानी की तलाश में 2 से 3 किमी तक भटक ते है वही अप्रेल-मई ओर जून में यह संकट भीषण हो जाता है। शासन स्तर पर ग्राम में पानी के लिए किंचित भी व्यवस्था नही है। हमारे ग्राम के सोनी जी हमे तो लगता है कि यही हमारी सरकार है।लगभग यही बात ग्राम के बल्लभ गोस्वामी,पुरालाल वर्मा,होकम सिंह सिसोदिया,रतनलाल वर्मा सहित अनेक ग्रामीणों ने बताईScreenshot_2022-05-24-16-53-43-56_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg