एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है - जिला न्यायाधीश राघवेंद्र श्रीवास्तव

in #rajgarh2 years ago (edited)

Screenshot_2022-06-06-19-19-04-39_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg
Raju malviya,राजगढ़ 06 जून, 2022
पंच-ज अभियान योजनांतर्गत पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताहिक अभियान के द्वितीय दिवस के अवसर पर जिला द्वितीय एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री राघवेंद्र श्रीवास्तव ने पैरा लीगल वालंटियर्स, चाइल्ड लाइन वर्कर्स, नगर पालिका के कर्मचारियों व समाजसेवियों के साथ राजगढ़ नगर खिलचीपुर नाका पर स्थित नवनिर्मित वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत ’30 पौधे रोपित किए गये’। उक्त अवसर पर उनके द्वारा बताया गया कि, एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है, जितना सहयोग मानव को अपना जीवन निरोगी एवं स्वास्थ्य बनाए रहने में एक पेड़ का होता है उतना सहयोग उसके पुत्र भी नहीं कर पाते क्योंकि पर्यावरण के संतुलन, आपदा, प्रलय से बचाव हेतु, स्थलीय संतुलन, वायुमंडलीय दबाव को कम करने में पेड़ पौधों का समकक्ष योगदान होता है। पेड़ पौधे हमारे आसपास के वातावरण से निकली जहरीली गैसे जैसे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोशित कर हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं, और स्वच्छ वायु मनुष्य को ताउम्र स्वस्थ व निरोगी रखने हेतु प्राणदायिनी तत्व होती है। पेड़ पौधों की अधिकता होने से हमें चिकित्सक की भी आवश्यकता नहीं है। पेड़ों से हमें विभिन्न प्रकार के फायदे भी होते हैं, पेड़ हमें ताकतवर बनाए रखने हेतु फल देते हैं। पेड़ों से कई प्रकार की बूटी व दवाइयां बनाई जाती हैं। मानव ने अपने जीवन को सरल बनाने के लिए पेड़ पौधों का अत्याधिक दोहन किया है जिसके कारण आज परिस्थितिक तंत्र बिगड़ चुका है, मृदा अपरदन होने से विनाशकारी आपदाएं, जल प्रलय जैसी समस्याएं आये दिन देखने सुनने को मिलती हैं। अतः हमें लोगों को जागरूक करते रहना होगा, अन्यथा हमारी भावी पीढ़ी अत्याधिक दुखदाई जीवन जीने को मजबूर होगी। हमें अपने कल को सुरक्षित करने हेतु आज से ही अपना योगदान देना होगा, जिसमें की, प्रथम एवं पुष्ट पायदान पेड़ों के बचाव, संरक्षण व वृक्षारोपण करना होगा।
कार्यक्रम जल, जंगल, जन, जानवर और जमीन के संरक्षण संबंधी ष्पंच-जष् योजना अंतर्गत पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह अभियान के तहत कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की माह जून, 2022 में 05 जून, 2022 से 11 जून, 2022 तक पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह आयोजित किए जाने के निर्देश के पालन में व प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्शन में एवं मीनल श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ के नेतृत्व में अभियान के द्वितीय दिवस में जिला न्यायाधीश राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के मुख्य अतिथ्य एवं मीनल श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री ऋतु प्रजापति जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में तथा पैरा लीगल वालंटियर्स कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रवि गुप्ता व उनके विभाग के कर्मचारियों, अशासकीय स्वयंसेवी संस्था, चाइल्ड लाइन वर्कर्स एवं उनकी टीम के समन्वय से राजगढ़ नगर के खिलचीपुर नाका स्थित नवीन निर्मित वाटिका में पौधारोपण कर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सहभागियों का योगदान रहा।
इस अवसर पर सचिव श्रीमति मीनल श्रीवास्तव ने भी अपने उद्बोधन मे कहा की आप अपने जीवन में कितने भी व्यस्त रहें, किंतु अपने भविष्य को सुखमय, स्वस्थ बनाए रखने हेतु पर्यावरण संतुलन को स्थिर करने की ओर अवश्य ध्यान देना होगा, हमें लोगों को पेड़ों के कटाव, पर्यावरण के आवश्यक अव्यवों के संरक्षण व संवर्धन की और विशेष ध्यान देना होगा। हमें स्वयं को इस कार्य में अग्रणी होकर आमजन हेतु प्रेरणास्त्रोत बनाना होगा क्योंकि कोई भी अच्छा काम आमजन हेतु नजीर बन जाता है। हम लोग देश के भविष्य निर्माणकर्ताओं में से एक हैं जिनके ऊपर अत्यधिक जबावदरियां हैं। हमें अपनी सोच सकारात्मक बनाए रखना होगी।