आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र 12 यहां खेल-खेल में नौनिहालों को मिल रही बेहतर शिक्ष

in #rajgarh2 years ago

Screenshot_2022-05-27-15-15-36-09_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgछापीहेड़ा:-
आदर्श आगनवाड़ी केंद्र 12 जहा बच्चो को स्कूल से पहले वाली अनौपचारिक शिक्षा दी जाती हे
बता दे आंगनवाड़ी केंद्र 12 में दो आंगनवाड़ी संचालित है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र 10 और 12
जहा पर बच्चों को स्कूल से पहले की शिक्षा दी जाती है ताकि स्कूल में दाखिला होने से पहले उन्हें अक्षर ज्ञान हो सके
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रुकसाना बी ने बताया कि हमारे यहां आने वाले बच्चो को खेल खेल में एक बेहतर शिक्षा मिलती है व चित्रकला के माध्यम से उनके ज्ञान का बौद्धिक विकास करवाया जाता है
मस्ती की पाठशाला के बीच न केवल स्कूल पूर्व की शिक्षा दी जाती हे बल्कि उनको नैतिक शिक्षा भी दी जाती है
यहाँ पर शिक्षा,और स्वास्थ के साथ पोषण प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार मिलता है जिससे बच्चो की बुद्धि विकसित हो सके,
साथ ही यहां पर तीन से छह साल तक के बच्चों को भाषा, गणित एवं अन्य व्यवहारिक चीजें सिखाई जा रही हे ताकि स्कूल में दाखिला से पहले ही बच्चों को भाषा व अक्षर ज्ञान हो,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता चौहान ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र 12 व 10 में तीन साल से छह साल तक के छोटे बच्चे आते हैं इसी उम्र में बौद्धिक विकास बच्चों में तेजी से होता है,
सरकार शिक्षा गुणवत्ता को लेकर काफी प्रयास कर रही है
शिशुओं के प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर स्वास्थय,बाल पोषण विद्यालय शिक्षा तथा बच्चों के टीकाकरण में आंगनवाड़ी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
आपको बता दे आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र 12 में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा और अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिल रहा है। इससे बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है। और उनके लिए बेहतर शिक्षा की राह आसान कर रही है।Screenshot_2022-05-27-15-14-57-74_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg