घरौनी का प्रपत्र हुआ वितरण

in #wortheum2 years ago

बेलसर (गोंडा)। राजस्व निरीक्षक ने अपने टीम के साथ घरौनी के प्रपत्र गांव के लोगो को वितरित कर संशोधन सहित अन्य सुझाव मांगे ,संशोधन व सुझाव मिलते ही जारी कर दी जाएगी घरौनी।
गांव में जमीन के अवैध कब्जेदारी ,सरकारी जमीन पर अतिक्रमण सहित अन्य भूमि संबंधी मामलों को समाप्त करने के लिए सरकार द्वार घरौनी बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। घरौनी बनाए जाने के लिए ड्रोन कैमरा को।मदद ली जाती है ।ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीर से पूरे गांव की भूमि का मैप आ जाता है । मैप को राजस्व निरीक्षक की टीम द्वारा सत्यापित करके उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाता है ।उसके बाद प्रपत्र 7,8,9, पर भूमि की स्थिति आ जाती है ।जिसको राजस्व निरीक्षक की टीम गांव में पहुंचकर वितरित कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हैं ।यादि किसी में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसके संशोधन कर दिए जाते है ।फिर सभी पेपर को उच्च अधिकारियों को भेज कर घरौनी बनाए जाने के लिए भेज दिया जाता है ।राजस्व निरीक्षक राजेंद्र ने बताया की उनके साथ टीम में लेखपाल वेद प्रकाश ,रामाशंकर तिवारी रहे ।ग्राम पंचायत गोपीपुर के गाना पुरवा मजरे में प्रपत्र वितरित किए।
चित्र परिचय
ग्राम पंचायत गोपी पुर के मजरा गाना पुरवा में घरोनी के प्रपत्र वितरित करते राजस्व टीम