40 किलोमीटर बाइक चलाकर दूध बेचने जाती है पानीपत की मर्दानी 45 वर्षीय जानू

in #panipat2 years ago

अच्छे अच्छे भी नही दौड़ा पाते ऐसे बाइक
पति की टांग टूटी तो लिया फैसला खुद शहर जाकर दूध बेचेगी
महिला को फर्राटेदार बाइक दौड़ाते देख हैरान है लोग
जानू का कहना जहाज उड़ा सकती ह महिलाए जिम्मेवारी आने पर
Screenshot_20220502-085238_WhatsApp.jpg
ये है 45 वर्षीय जानू जो यमुना किनारे झोपड़ी में रहती है। पति की टांग में फैक्चर हुआ तो जानू ने घर की कमाल सम्भाल ली।
जानू रोज सुबह 5 बजे उठकर पशुओ से दूध निकाल कर बाइक पर फर्राटे भरती 40 किलोमीटर पानीपत में दूध बेचने जाती है। जिस रोड से महिला बाइक लेकर गुजरती है वहां लोग बस देखते ही रह जाते है।क्योंकि जानू बाइक चलाने दौड़ाने में इस कदर माहिर ह की अच्छे अच्छे भी पीछा नही कर पाते।Screenshot_20220502-085046_WhatsApp.jpg
जानू ने बताया कि पति की टांग में फैक्चर ह ओर बशीर अहमद बीमार रहते है ,ओर उपर से रमजान के महीना है।पति के बगैर शहर में दूध पहुचाने वाला कोई नही था ।इसलिए उसने खुद फैसला कर लिया कि,अब हार नही मानेगी ओर शहर वो दूध पहुँचाएगी।जानु ने बाइक सम्भाली ओर कई लीटर के ड्रम दूध से भरकर रोज पानीपत पहुचाती ह। जानू का परिवार मूल रूप से हिमाचल का रहने वाला है लेकिन लम्बे समय से पशु लेकर हरियाणा के पानिपत में रह रहा है।जानू का मानना है कि महिलाएं कम नही ह ,जब जिम्मेवारी आती है महिलाए बाइक तो क्या जहाज भी उड़ा लेती है।