चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफतार। बाइक चलाने का शौक चढ़ा तो बन गया बाइक चोर।

in #panipat2 years ago

सीआईए-टू पुलिस की टीम ने चोटाला रोड पर एक आरोपी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रामपाल पुत्र सुरेश निवासी अलीपुर खालशा करनाल के रूप में हुई। पुछताछ में आरोपी से खुलाशा हुआ कुछ महिने पहले उसको बाइक चलाने का शौक चढ़ा, उसके पास बाइक नही थी तो शौक पूरा करने के लिए अक्तूबर 2021 में पानीपत के भारत नगर से उक्त बाइक चोरी कर ली। चोरी की बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी रामपाल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
IMG-20220501-WA0015.jpg
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया शुक्रवार को सीआईए-टू पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी की चोटाला रोड पर प्लेटिना बाइक सवार संद्विगध किस्म का एक युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपी को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान रामपाल पुत्र सुरेश निवासी अलीपुर खालशा करनाल के रूप में बताते हुए उक्त बाइक अक्तुबर 2021 में भारत नगर में गोदाम के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में खुरशीद पुत्र रेहमू निवासी गढ़ी बेसिक पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना किला पुलिस को दी शिकायत में खुरशीद ने बताया था की 13 अक्तुबर को वह भारत नगर गली नंबर 2 में हैण्डलूम गोदाम के बाहर प्लेटीना बाइक को खड़ी कर गौदाम के अंदर चला गया। कुछ देर बाद बाहर आकर देखा तो बाइक नही मिली। अज्ञात चोर बाइक को चोरी कर ले गए। खुरशीद की शिकायत पर थाना किला में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ से प्रयास शुरू कर दिए थे।