रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए कर रही उत्तम कार्य, 50 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान

in #kanker2 years ago

कांकेर(छत्तीसगढ़)IMG-20220919-WA0033.jpg । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कांकेर द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक रक्तदान के तहत रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है प्रयास में सम्मिलित होकर जीवन बचाएं अभियान को लेकर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर किया गया। जिला संगठक पवन कुमार सेेन ने बताया कि रक्तदान महादान ध्येय को लेकर राज्यशाखा के निर्देश पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंरेसो डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशन और सीएमएचओ एवं सचिव जेएल उइके के मार्गदर्शन तथा जिला संगठक श्री पवन सेन के नेतृत्व में इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आयोजन के मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कार्यक्रम अध्यक्ष सौरभ ठाकुर सरपंच कोरर विशिष्ट अतिथि जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एमके मरकाम की उपस्थिति में 50 से अधिक लोगो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करने में हिस्सा लिया। ब्लड पाउच की कमी के कारण अनेक लोग खून नही दे सके। शिविर में 139 लोगों ने रक्त समूह का परीक्षण भी कराया। रक्त समूह कराए लोग आगे रक्तदान के लिए प्रेरित हुए।सरपंच कोरर सौरभ ठाकुर ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत किया। आम रक्तदाता नागरिकों के साथ स्वयं रेडक्रास के सदस्यों ने आगे आकर रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। जिसमे
पवन कुमार सेन जिला संगठक, टिकेश सिंह ठाकुर‌ प्राचार्य मुंगवाल, सदेसिहं कोमरे प्राचार्य चिचगांव, शेखर महलवार व्याख्याता कोकानपुर, प्रदीप कुमार सेन व्याख्याता, दुष्यन्त सोनकर शिक्षक कोरर, खेमलाल कटेन्द्र सेलेगांव, अमर सिंह नुरेटी कठोली ने रक्तदान किया। अतिथि हेमंत ध्रुव ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी मानव सेवा के लिए उत्तम कार्य कर रही हैं। हमें ऐसी संस्थाओं के साथ सहभागी बनकर जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए अवश्य रक्त का दान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में आमजन के द्वारा रक्तदान के प्रति समर्पण भाव और रेडक्रॉस सदस्यों तथा स्वास्थ्य विभाग की मेहनत प्रशंसनीय है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एम के मरकाम ने कहा कि रेडक्रॉस हमेशा मानवता की सेवा के लिए समर्पित रही है। यह रक्तदान शिविर अंचल के लोगों में रक्तदान के प्रति जिज्ञासा जागृत करने का एक सफल माध्यम रहा है। रक्तदान शिविर अपने उद्देश्य में शत-प्रतिशत सफल रहा । शिविर में रक्तदान कर सतीश लाटीया ने कहा कि लोगो में रक्त दान के प्रति ऐसा उत्साह रेडक्रास के सेवा भावी कार्यों व समर्पित वालेंटियर्स के अथक मेहनत का प्रतिफल है। राष्ट्रीय शैक्षिक रक्तदान के मेघा रक्तदान शिविर में आम नागरिक, जन प्रतिनिधि, शिक्षक ,वकील, युवा वर्ग और महिलाओं ने अपने रक्त का दान किया। कई रक्त दाताओं ने पहली बार रक्तदान कर आयोजन के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी का धन्यवाद कर भविष्य में रक्तदान करने की बात कही। शिविर को सफल बनाने स्वास्थ्य विभाग व रेडक्रास के डॉ नवीन पांडे, ओमप्रकाश सेन ,अनुपम जोफर, टिकेश्वर ठाकुर, सदेसिह कोमरे, प्रदीप सेन, एएसआरमूर्ति, दीनबंधु सिन्हा ब्लड बैंक टेक्नीशन, राजूराम मरकाम, पवन जैन, ममता मिश्रा, बृजबती मातलमी,उमा बेलसरिया, मनबहल कुंजाम , लखन जुर्री, देवनाथ कोरेटी, विजय राय, घसिया राम साहू सहित स्वास्थ्य विभाग ने बेहतरीन सहयोग दिया। सबके प्रति जिला संगठक पवन सेन एवं डॉ रामसिंह मंडावी ने आभार व्यक्त किया।