बड़ीसादड़ी के युवक की कर्नाटक में मौत पर भड़के ग्रामीण, चार घण्टे तक रोड किया जाम

in #barisadri2 years ago

Screenshot_20220725-183552.pngबड़ीसादड़ी। नगर के पास के गांव मासाहब का खेडाका रहने वाले दीपक पुत्र सोहन सिंह मीणा जिसको सेमलिया के रहने वाले कैलाश डांगी व उसकी माता गंगा देवी डांगी चार महीने पहले यह कहकर कर्नाटक के होसपेट के पास एक गांव में ले गए कि हमारी वहां पानी पूरी की लारी है। जहाँ पर एक लड़के की जरूरत है। चार पांच दिन पहले दीपक की वहा पर करंट लगने से मौत हो गई थी। कैलाश डांगी ने वहाँ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर दीपक का पोस्टमार्टम करवाकर सुबह 7 बजे उसके गांव मासाहब का खेड़ा लेकर आये। वहां पर उसके परिवार को दीपक के शरीर पर चोट के निशान देखकर लगा कि इसको मारा गया। इस शंका के आधार पर शव को बड़ीसादड़ी सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाकर थाने में मामला दर्ज करवाया। पर पुलिस ने पूर्व में मामला दर्ज होने की व पोस्टमार्टम हो जाने की बात कही। तो परिवार वालो ने सुबह 9 बजे से बोहेड़ा बांसी रोड को जाम कर दिया। 11 बजे तक सेकड़ो लोग आकर रोड पर बैठ गए। 15 लाख रुपये मुवावजा की मांगने पर अड़े रहे। फिर पुलिस के आने के बाद समझा कर बैठकर बात करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर एसडीएम,तहसीलदार, डिप्टी,सीआई व पुलिस जाप्ता पहुंचा। काफी समझाइश के बाद भी रास्ता जाम रहा। फिर कैलाश डांगी को बुलाकर दीपक के परिवार के लोगो को 5 लाख 21 हजार रुपये देने की बात कही। करीब 2 बजे तक रोड जाम रहा। उसके बाद जाम खुलवाया गया। उसके बाद दीपक के शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया।