ग्राम पंचायत का सोहार्द बिगाड़ने व धन उगाही में मशगूल हैं लेखपाल-रणजीत प्रधान

IMG-20220622-WA0219.jpg

बिना आदेश व गैर जरूरतन धन उगाही हेतु किए जाने वाले पैमाइश से जुड़ा मामला

घरौनी वितरण में भी हो चुकी है नोटों की बौछार

ग्राम पंचायत कौड़ी कोल खुर्द में तैनात मनबढ़ लेखपाल महेन्द्र सिंह का काला कारनामा

       बस्ती संवाददाता - हर्रैया तहसील में भ्रष्टाचार का चलता हुआ सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । एक सप्ताह के अन्दर ही भ्रष्टाचार के आरोपों में जहाँ दो राजस्व निरीक्षको के ऊपर कार्यवाही हो चुकी है फिर भी राजस्व कर्मियों द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
                 प्राप्त समाचार के अनुसार हर्रैया तहसील में रोज नए नए भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं । भ्रष्टाचार के मामलों में तब नया मोड़ आ गया जब विकास खण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत कौड़ी कोल खुर्द के *प्रधान रणजीत* ने तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस में अधिकारियों को पत्र सौंप कर *लेखपाल महेद्र सिंह* पर गम्भीर आरोप लगाया । पत्र में प्रधान ने लिखा है कि लेखपाल महेन्द्र सिंह की करतूत गॉव की जनता जान चुकी है इनके द्वारा लोगों को आपस में  लड़ाकर तथा बदले में की जाने वाली धन उगाही के चलते ये बिना आदेश ही हमेशा पैमाइश करते रहते हैं । ग्राम समाज की जमीन को अपनी जमीन बताकर इनके द्वारा ग्रामीणों का लगातार शोषण किया जा रहा है । प्रमाण पत्रो पर बिना सुविधा शुल्क लिए इनके द्वारा निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट नहीं लगायी जाती है । जब से इनकी तैनाती ग्राम पंचायत में हुई है तब से गॉव का सौहार्द बिगड़ गया है । आगे ग्राम प्रधान रणजीत ने यह भी बताया कि लेखपाल के स्थानान्तरण एवं विधिक कार्यवाही हेतु समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया गया है , यदि पत्र पर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गयी तो गाँव की जनता के साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत बैठूँगा व स्थानान्तरण आदेश / कार्यवाही आदेश निर्गत हुए बिना अपने स्थान से नहीं हिलूँगा ।
Sort:  

आपकी हर खबरों को मैं लाईक करता हूं,आप भी कर दिया करें मेरी खबरों को