शिक्षा से ही देश व समाज का विकास संभव

in #hanumangarh2 years ago

IMG-20220905-WA0009.jpg
हनुमानगढ़। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जंक्शन के आदर्श बाल निकुंज उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षाविद् भगवान दास गुप्ता को विद्यालय प्रबंध समिति संस्थापक फूलसिंह व निदेशक गुरप्रीत सिंह ने शॉल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय की शिक्षिका राजवंत कौर, शकुंतला, शीतल, शिवानी, सकीना, पायल, बेबी को सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय संस्थापक फूलसिंह ने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज का विकास संभव है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देना शिक्षकों का नैतिक कत्र्तव्य है। अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार से बच्चे खुद तरक्की करने के साथ-साथ देश व समाज के विकास में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों ने कोरोना काल में भी ऑन लाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा दी। इस मौके पर जसविन्द्र कौर, गुरजीत कौर, अनुराधा, स्नेहा, चंचल आदि मौजूद रहे।