कपड़े के शोरूम में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

in #hanumangarh2 years ago

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित रेडीमेड कपड़ों, जूतों की दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों की ओर से अपने मालिक की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर दुकान से करीब साढ़े आठ लाख रुपए की कीमत के कपड़े व अन्य सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है। जांच अधिकारी एएसआई शिवनारायण ने बताया कि इस मामले में कमल कुमार पुत्र रोहताश कुमार शाक्य निवासी दो केएनजे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर कुछ सामान की बरामदगी कर ली गई है। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। जांच अधिकारी के अनुसार अब तक इस मामले में कुल नौ में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि 14 फरवरी को सतेन्द्र बंसल पुत्र रघुवीर बंसल निवासी दुर्गा कॉलोनी, जंक्शन ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी दुकान जंक्शन बस स्टैंड रोड पर मिर्जा इन्टरनेशनल फ्रेंचाइजी के नाम से है। इसमें वह रेडीमेड कपड़े व जूते, जिन्स, शर्ट, हुडी, जैकट, टीशर्ट आदि कपड़ों को विक्रय करने का व्यापार करता है। उसने अपनी दुकान पर सहायक के रूप में कार्य करने के लिए कर्मचारी राकेश यादव, बब्बू खां, अनीश कुमार, कमल कुमार, दीपा, इन्द्राज, सुखवीर व लवप्रीत सिंह को रखा हुआ था। कुछ दिन पूर्व उसे शहर से बाहर जाना पड़ गया। पीछे से राकेश यादव, बब्बू खां, अनीश कुमार, कमल कुमार, दीपा, इन्द्राज, सुखवीर व लवप्रीत सिंह आदि ने बेइमानी से चोरी-छिपे उसकी दुकान में रखे हुए करीब 8.50 लाख रुपए के कपड़े व अन्य सामान चोरी कर लिया। लवप्रीत सिंह व मैट्रो पिज्जा के संचालक दीपक व संदीप आदि को भी चोरी का माल उठवा दिया। उसने अपने कर्मचारियों से माल के बारे में पूछा तो उन्होंने करीब 2 लाख रुपए का माल जो पड़ोसियों की छत्त वगैरा व अपने घर से लाकर दे दिया। इन्होंने कुछ दिनों में धीरे-धीरे चोरी-छिपे कुल 8 लाख 33 हजार 320 रुपए का माल चोरी कर लिया। चोरी के बाद इन्होंने गिरोह बनाकर अपने जानकार व्यक्तियों को चोरी का माल देकर खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। 20220617_105110.jpg

Sort:  

Good coverage

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Good

Good job