दूरस्थ क्षेत्रों में आमजन को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी मोबाइल एटीएम यूनिट वेन

in #hanumangarh2 years ago
  • मोबाइल एटीएम यूनिट वेन को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
    हनुमानगढ़। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक (आरएमजीबी) की मोबाइल एटीएम यूनिट वेन को मंगलवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने जिला कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मोबाइल वेन का संचालन राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर ने मोबाइल एटीएम वेन का अवलोकन कर पहला ट्रांजेक्शन भी किया। यह मोबाइल एटीएम वेन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढाणियों में आमजन को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी। मोबाइल एटीएम वेन के माध्यम से वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग के बारे में जागरूकता के लिए शिविर आयोजित कर आमजन को बैंकिंग के बारे में जागरूक किया जाएगा व सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार व डीडीएम नाबार्ड दयानंद काकोडिय़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि इस मोबाइल वेन में एटीएम भी लगा हुआ है। ऑडियो-वीडियो फिल्म चलाने के लिए स्क्रीन भी लगी हुई है। यह वेन ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। पहले उन दूरस्थ गांवों को कवर किया जाएगा जहां एटीएम या वीसी नहीं है। यह वेन हर गांव व पंचायत में जाकर नागरिकों को वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन के संबंध में विभिन्न प्रकार की योजनाओं, ऋण की विस्तार से जानकारी देगी। साथ ही जिन लोगों को नकदी की निकासी करनी है वे एटीएम मशीन का भी उपयोग कर पाएंगे। आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि मोबाइल एटीएम यूनिट वेन को रवाना करने का मकसद गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। मोबाइल एटीएम वेन के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं पीएमजेजेवाई, एपीवाई आदि की जानकारी दी जाएगी। ग्रामीणों को बताया जाएगा कि वे राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में जाए बगैर भी बचत खाता खुलवा सकते हैं। नाबार्ड के डीडीएम दयानंद काकोडिय़ा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की ओर से तकरीबन हर जिले में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक को एक मोबाइल एटीएम यूनिट वेन सेंशन की गई है। साथ ही डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक को भी मोबाइल एटीएम यूनिट वेन का प्रावधान किया गया है। नाबार्ड वित्तीय समावेशन नीति को लागू करने में हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि जिले में वित्तीय सुविधाओं को और बढ़ावा मिले।