ग्राम पंचायत कोहला में शिफ्ट की गई हड्डारोडी को हटाने की मांग

in #hanumangarh2 years ago

हनुमानगढ़। हड्डारोडी को ग्राम पंचायत कोहला के पास स्थानांतरित करने का विरोध मुखर होता जा रहा है। हड्डारोडी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर गांव कोहला के ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। गांव के जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सामूहिक त्याग पत्र दे देंगे। इस मौके पर लीलाधर शर्मा व पूर्व सरपंच आत्माराम राबिया ने बताया कि पूर्व में हनुमानगढ़ की हड्डारोडी जंक्शन में थी। पास ही में नगर परिषद सभापति का वेयर हाउस होने के कारण सभापति की ओर से हड्डा रोडी को कोहला फार्म में शिफ्ट करवाने का प्रयास किया गया जिसे विभाग की ओर से हटवा दिया गया। उसके बाद सभापति की ओर से राजस्व रिकॉर्ड देख ग्राम पंचायत रामसरा नारायण में असंवैधानिक तरीके से हड्डा रोडी को शिफ्ट करवाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि हड्डा रोडी से गांव की दूरी मात्र 500 मीटर है। यदि हड्डा रोडी यहां शिफ्ट हो जाती है तो इससे उठने वाली दुर्गंध से ग्रामवासियों का जीना मुहाल हुआ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हड्डारोडी हटाने के लिए ग्रामीणों ने संघर्ष नहीं किया तो जीवन भर के लिए उन्हें व उनकी आने वाली पीढिय़ों को इससे उठने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ेगा और यह समस्या नासूर बन जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो मंगलवार से ग्रामीण हड्डारोडी के बाहर बेमियादी धरना शुरू करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर रामजीलाल, महेन्द्र सुथार, शीशपाल, प्रेमचन्द, कृष्णलाल, सुरेन्द्र कुमार, राधेश्याम, राजकुमार यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
IMG-20220606-WA0025.jpg