चाणक्य क्लासेज में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

in #hanumangarh2 years ago

IMG-20220905-WA0072.jpg-
हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल व चाणक्य क्लासेज द्वारा सोमवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जंक्शन चाणक्य क्लासेज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद सरदार गुरदयाल सिंह,श्री हरि कृष्ण आर्य, बेबी हैप्पी शिक्षण संस्थान के निदेशक तरुण विजय, श्रीमती सीमा भल्ला CBEO, चाणक्य क्लासेज के निदेशक राज तिवाड़ी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जेके ने की। कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग की अनेकों हस्तियों को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब के सचिव अश्वनी गर्ग आशु ने बताया कि आज के सम्मान समारोह में पॉलिसी बोर्ड के सदस्य श्री हरि कृष्ण आर्य सदस्य नई शिक्षा नीति बोर्ड, श्रीमती सीमा भल्ला CBEO , श्री जयपाल सिंह जी प्रधानाचार्य, श्री मनोहरलाल बिस्सु प्रधानाचार्य, डॉ. संतोष राजपूरोहित प्रिंसिपल, श्रीमती संगीता शर्मा प्रधानाचार्य, श्री अजयभीम व्याख्याता, श्री राजेश पोटलिया शारीरिक शिक्षा, डॉ. विशाल पारीक प्रिंसिपल, श्री विनोद कश्यप, श्री पवन सुथार को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिकृष्ण आर्य ने नई शिक्षा नीति के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को जानकारी दी व लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपने गुरुओं का सम्मान हेतु कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चाणक्य क्लासेज के निदेशक राज तिवाडी ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि क्लब ने जिन शिक्षाविद शिक्षकों को सम्मानित किया है वह हनुमानगढ़ में शिक्षा जगत की नींव रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इन सब की अथक मेहनत और प्रयास से ही हनुमानगढ़ शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। उन्होंने शिक्षक दिवस पर समस्त शिक्षकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्लब प्रोजेक्ट चेयरमैन पीसी बंसलए कोषाध्यक्ष अतुल गुंबरए बलजिंदर सिंहए शिव पारीक सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।