वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते चार जने गिरफ्तार

in #hanumangarh2 years ago
  • टाउन पुलिस ने घग्घर नदी के पटड़े पर की कार्रवाई
    हनुमानगढ़। टाउन पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े कार सवार चार जनों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह चारों जने अपने किसी परिचित के साथ हुए झगड़े के बाद झगड़ा करने वाले को सबक सिखाने की बात कह रहे थे। इस पर इन्हें शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार टाउन थाना के हैड कांस्टेबल कृष्णलाल के नेतृत्व में बुधवार दोपहर को गश्त कर रही पुलिस टीम गांव चक ज्वालासिंहवाला की रोही में घग्घर नदी के पटड़े के पास कच्चे रास्ते पर पहुंची तो चार लडक़े एक कार नम्बर सीएच 01 एजे 0827 के पास खड़े थे। पुलिस टीम ने इन लडक़ों को यहां खड़े रहने का कारण पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। गाड़ी के कागजात मांगे तो कोई कागजात नहीं होना बताया। बार-बार पूछने पर उत्तेजित होकर कहने लगे कि हम कहीं के हों, वे पूछने वाले कौन होते हैं। हम हमारी मर्जी जहां चाहें वहां जाएं। यह कहते हुए चारों जने एकदम कार स्टार्ट कर उसमें बैठकर जाने लगे तो पुलिस टीम ने गाड़ी को रूकवाकर दोबारा समझाइश की तो कार सवारों ने कहा कि वे आज उन्हें मत रोकें। उनके साथी के साथ किसी ने झगड़ा किया है। आज वे उसको मजा चखाएंगे। उत्तेजित होकर जोर-जोर से शोर मचाने लगे। इस पर पुलिस टीम ने मौके से प्रगटसिंह (30) पुत्र बलराज सिंह जटसिख निवासी वार्ड 7, गांव चक ज्वालासिंहवाला हाल वार्ड 7, कचहरी रोड मानसा पीएस मानसा सिटी जिला मानसा पंजाब, हरदीप सिंह (30) पुत्र कौरसिंह जटसिख निवासी खरलिया पीएस पीलीबंगा हाल वार्ड 7, कचहरी रोड मानसा पीएस मानसा सिटी जिला मानसा पंजाब, नवजोत सिंह (27) पुत्र नरेन्द्रसिंह जटसिख निवासी वार्ड 10, गांव डबलीराठान पीएस सदर हनुमानगढ़ तथा निर्मलसिंह (28) पुत्र छमिन्द्रसिंह मजहबी निवासी वार्ड 4, गांव चक ज्वालासिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ टाउन को किसी संज्ञेय अपराध की घटना की आशंका होने की सम्भावना के चलते शांतिभंग की आशंका में 151 सीआरपी के तहत गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हरदीप सिंह की कार को कागजात के अभाव में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के सीज करने की कार्रवाई की।