बृद्ध पीड़ित ने समाधान अधिकारी को दिया शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार।

in #beniganj2 years ago

पीड़ित ने मुख्यमंत्री, जिलाअधिकारी व समाधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर रास्ता खुलवाने की मांग।

वृद्ध पीड़ित अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर।

बेनीगंज/ हरदोई - पीड़ित वृद्ध ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को फैक्स कर जिलाधिकारी हरदोई को जनसुनवाई के माध्यम से व स्थानीय कोतवाली में समाधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवरुद्ध मार्ग को खुलवाने की मांग की है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक स्थानीय कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के ग्राम ओड़ाझार मजरा झरोईया निवासी शंभू पुत्र नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि गाटा संख्या 2538 ग 0.0280 हेक्टेयर पर अपना मकान बना रखा है। रास्ते को निकलने में विपक्षीगण विरोध कर रहे हैं। पीड़ित वृद्ध को उक्त गाटा संख्या पर केवल लगभग 3 फुट रास्ता निकलने हेतु छोड़ी गई थी, जिसमें पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान व पक्ष- विपक्ष तथा गांव के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के बीच आपसी सहमति के अनुसार 6 फुट की कच्ची रास्ता छोड़ने के लिए सुलह-समझौता हुआ था। परंतु मेरे गांव के ही विपक्षीगण प्रमोद व प्रदीप कुमार पुत्रगण नत्था आए दिन गाली-गलौज करते हुए आमादा फौजदारी होते हैं। और स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की बात मानने को तैयार नहीं होते हैं। विपक्षीगण काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। मेरे मकान के ठीक सामने की रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं। जिससे कि मुझ पीड़ित व मेरे परिजनों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाते हुए उक्त गाटा संख्या की पैमाइश कराकर अवरुद्ध रास्ते को खुलवा दिए जाने की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि वृद्ध पीड़ित ने कई बार शिकायती पत्र दिया है, परंतु अभी तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।