MSME यूनिट का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर करोड़ो के ठेके हथियाए जा रहे

in #santkabirnager2 years ago

मध्यप्रदेश से बाहर के उद्योगपति द्वारा MSME यूनिट का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर करोड़ो के ठेके हथियाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन द्वारा इनके फर्जीवाड़े को उजागर करते हुए मध्यप्रदेश सरकार से विस्तृत जाँच की मांग की गई हैं।

गौरतलब हैं कि मध्यप्रदेश में सरकारी नीति के तहत प्रदेश के MSME उघोगों को बढावा देने सरकारी खरीदी में पचास प्रतिशत की पात्रता दी गई हैं। इसी के साथ ही EMD ( अर्नेस्ट मनी डिपाजिट) की भी पूरी छूट दी जाती है । इसी के साथ रेट प्रिफरेंस में भी प्राथमिकता दी जाती है। नियमत: इनमें वे ही यूनिट भाग ले सकती हैं जो मध्यप्रदेश में विगत तीन वर्षों से उत्पादन कर रही हों।
सरकार की इस नीति का लाभ उठाने मध्यप्रदेश के बाहर के उघोगपति MSME यूनिट का फर्जी तरीके से इन्डस्ट्रियल शेड के कागजात जमा कर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।