डीएम ने सपरिवार व सीडीओ ने खाई फाइलेरिया की दवा

संतकबीरनगर। फाइलेरिया उन्‍मूलन के लिए चल रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए)अभियान के दौरान जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए बनाई गयी टीम सुबह जिलाधिकारी आवास पर पहुंची।टीम के लोगों ने जिलाधिकारी दिव्‍या मित्‍तल के साथ ही परिवार के अन्‍य लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई। वहीं सीडीओ एसएन श्रीवास्तव ने फाइलेरिया की दवा खाई।
जिलाधिकारी दिव्‍या मित्‍तल ने कहा कि फाइलेरिया एक लाइलाज रोग है। यह जीवन को कष्‍टकारी बना देता है, इसलिए सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए खिलाई जा रही दवा को जरुर खाना चाहिए। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ इन्‍द्र विजय विश्‍वकर्मा तथा अपर मुख्‍य चिकित्‍सा धिकारी वेक्‍टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ वी पी पाण्‍डेय के निर्देश पर एएनएम पूर्णिमा भारती अपनी टीम की आशा कार्यकर्ता अजमापुर, अनीता देवी के साथ डीएम आवास पहुंची तथा जिलाधिकारी दिव्‍या मित्‍तल, उनके पति तथा दोनों बेटियों व परिवार में मौजूद अन्‍य सदस्‍यों को भी फाइलेरिया की दवा खिलाई। इसके साथ ही मुख्‍य वि‍कास अधिकारी एस एन श्रीवास्‍तव ने भी फाइलेरिया की दवा खाई। जिला मलेरिया अधिकारी राम सिंह ने बताया कि जिला मुख्‍यालय पर स्थित कार्यालयों में दवा खिलाने के लिए दो टीम का गठन किया गया है। यह टीम अधिकांश स्‍थानों पर फाइलेरिया की दवा खिला रही है। अब तक अधिकांश कार्यालयों में दवा खिलाई जा चुकी है। जिले में 17 लाख लोगों में से तकरीबन 12 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा चुकी है IMG-20220526-WA0029.jpg()IMG-20220526-WA0031.jpg