बरदहिया पुलिस चौकीके समीप दुकान में लाखों ₹ की चोरी

संतकबीरनगर। थानाकोतवाली खलीलाबाद के बरदहिया पुलिस चौकी के समीप मुखलिसपुर चौक पर स्थित शिखर प्रोविजन स्टोर में सामान व नगदी सहित करीब लाखों र की चोरी हो गयी। चोर छत के रास्ते सरिया काटकरस्टोर घुसे थे। फर्म स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्टोर पर पहुंची क्राइम बांच एवं फारेंसिक टीम ने जांच की। मौके पर पहुंचे सीओ अंशुमान मिश्र ने घटना के संबंध में फर्म स्वामी से जानकारी ली और घटनास्थल की पूरी जांच की। अखिल भारतीय उद्योग मंडल के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने घटना का जल्द से जल्द अनावरण करने की मांग की है।"
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित राजीव कुमार चौरसिया पुत्र स्व. अखिलेश चन्द्र चौरसिया निवासी बरई टोला खलीलाबाद ने कहा है कि वह मुखलिसपुर चौक खलीलाबाद में मेसर्स शिखर सुपर स्टोर फर्म का स्वामी है। रोज की भांति IMG-20220807-WA0059.jpgशनिवार (06 अगस्त) को वह रात्रि में स्टोर को बंद करके अपने घर चले गए। उन्होंने बताया कि 07 अगस्त की सुबह करीब 9.30 बजे स्टोर को खोला तो देखा कि अन्दर सामान चोरी हो गया था। स्टोर में रखा करीब 90 हजार र का सामान, कैश काउंटर में रखा नगदी 28 हजार र उठा ले गए। स्टोर के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरा एवं हार्डडिस् कम्प्यूटर आदि भी सामानों को क्षतिग्रस्त कर करते हुए महत्वपूर्ण सामान उठा ले गए। पीड़ित ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई। स्टोर पर पहुंची क्राइम ब्रांच एवं फारेंसिक टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की। मौके पर सीओ अंशुमान मिश्र ने फर्म स्वामी से घटना के संबंध में जानकारी ली। अखिल भारतीय उद्योग मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार अग्रहरि, जिला महामंत्री विनीत चड्ढा, जिला कोषाध्यक्ष हरिलाल गुप्ता, शोभित श्रीवास् दीपक सहगल, सुबोश चौरसिया, आलोक गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने घटना का जल्द से जल्द खुलाशा करने की मांग की।

Sort:  

Please like nd follow me