बाल किशोर पुलिस इकाई कार्यशाला में दी मानव तस्करी व बालसंरक्षण की जानकारी

संतकबीरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन्स के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन्स राजीव यादव की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त थानों के बालकल्याण अधिकारी / किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारियों / कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
क्षेत्राधिकारी ने बैठक में मानव तस्करी / ह्यूमन ट्रैफिकिंग / बालसंरक्षण, पाक्सो एक्ट, इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी दी। बैठक के दौरान पाक्सो एक्ट, एवं महिला सम्बन्धी अपराधों में की जाने वाली कार्यवाहियों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। बालश्रम, जुबेनाइल एक्ट, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, गुमशुदगी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल-विवाह, बाल तस्करी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि थानों पर उक्त घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए तलाश गस्ती व अन्य प्रचार-प्रसार कराए, गुमशुदा बालक / बालिकाओं की बरामदगी होने पर नियमानुसार सादे वस्त्रों में बालकल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। पाक्सो एक्ट के मामलों में नाबालिग से बातचीत के दौरान सादे वस्त्रों में ही रहे। महिला सम्बन्धी अपराधों में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही पीड़िता से पूछताछ की जाए। बालश्रम व बाल-भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाकर उनको मुक्त कराया जाए। इस कार्यशाला में समस्त थानों के बालकल्याण अधि0, किशोर न्याय बोर्ड, बालकल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, ए0एच0टी0यू0 के अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे । IMG-20220502-WA0025.jpg

Sort:  

👍👍👍