एडीएम व HDFC बैंक के शाखा प्रबंधक ने लोन मेला किया उद्घाटन

संतकवीरनगर। जिला मुख्यालय स्थित एलडीएफसी बैंक के द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य मेंIMG-20221014-WA0014.jpg तीन दिवसीय लोन मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के सामानों का शून्य व्याज दर पर लोन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह नेफीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वजित कर किया।
एडीएम ने कहा कि बैंक के द्वारा यह अच्छी पहल की गई है। इसमें घरेलू से लेकर वाहन तक के लोन की व्यवस्था की गई है। वंधवा हास्पिटल एवं शम्भूनाथ ममोरियल पैरामेडिकल कालेज के एमडी डॉ. चित्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक के द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए जो लोन की व्यवस्था की गई है जो सराहनीय है। शाखा प्रबंधक मोहम्मद खालिद ने वताया कि तीन दिवसीय लोन मेले का आयोजन किया गया है। इसमें 10 हजार ₹ से लेकर 03 लाख ₹ तक का एक साल तक कोई भी इंट्रेस्ट नहीं लेंगे जो विल्कुल निःशुल्क है। इसमें जो खाता धारक हैं उन्हें और जो नहीं हैं वह भी इसका लाभ ले सकते हैं। लोन के तहत टीवी, फ्रीज, एसी, कूलर, इंनवर्टर सहित पूरा घरेलू से संबंधित सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर कृष्णा त्रिपाठी, पुनीत सिंह, आशुतोष सिंह, आयूषी मिश्रा, श्वेता पाठक, आशुतोष शुक्ला, उमेश शुक्ला सहित आदि वैंक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।