मुल्क में भाईचारा व अमन-चैन को कायम रखें मुसलमान : डॉ. अय्यूब

संतकबीरनगर। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हर बूथ को मजबूत करने में पीरा पार्टी अभी से जुट गयी है। पार्टी बूथों की मजबूती के लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। इन्हें प्रशिक्षण देकर पार्टी की सदस्यता दी जा रही है। जिससे यह चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। ये बातें जिला मुख्यालय स्थित धौरहरा पीस पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अय्यूब ने कहीं।
उन्होंने कहा कि मुल्क में अमन-चैन एवं भाईचारा कायम रखने के लिए मुसलमान अपने उसूलों के खिलाफन जायं। मुसलमान भाईहिन्दू-मुस्लिम एकता को कायम रखें। मौजूदा हुकूमत आम जनता का ध्यान बंधने के लिए तरह-तरह के मुद्दे लाएगी। आज मध्यम वर्ग से लेकर गरीब सभी आर्थिक संकट में हैं। वे इलाज व जीवन की अन्य जरूरतों के लिए अपनी सम्पत्ति को गिरवी रख रहे हैं। उन्होंने मुसलमानों को सचेत करते हुए कहा कि वे जगह-जगह हो रहे हिंसा का शिकार न बने योंकि संविधान को ताक पर रख दिया गया है। डॉ. अय्यूब ने कहा कि पीस पार्टी लोकसभा की तैयारी में अभी जुट गई है। प्रदेश के मुरादाबाद, लखनऊ, खलीलाबाद सहित चार पार्टी कार्यालयों पर प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें बूथों के युवाओं को तीन दिनों का प्रशिक्षण देकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बाद पूरे प्रदेश के कार्यकारणी गठन का ऐलान किया जाएगा। इस मौके पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
IMG-20220616-WA0038.jpgराजेश कुमार