मदरसा बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन 868 ने छोड़ी परीक्षा

संतकबीरनगर। जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार को कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। इस दौरान जहां प्रथम पाली में 636 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी वहीं द्वितीय पाली में भी 232 ने परीक्षा नहीं दिया। कुल 868 ने परीक्षा छोड़ी है।
eka-kathara-para-matharasa-varada-ka-parakashha-thata-parakashharathasavatha_1652547964.jpegजिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल आदि की परीक्षाएं शनिवार को शुरू हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रथम पाली में जिले में पंजीकृत 1,905 परीक्षार्थियों में से 1,269 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 636 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 1,479 परीक्षार्थियों में से 1,247 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 232 ने परीक्षा छोड़ दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा नकलविहीन कराने के प्रति प्रशासन कटिबद्ध हैं।