विद्युत विभाग द्वारा फर्जी आरसी जारी पर भड़के बुनकर

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुददीन अन्सारी मीडिया प्रभारी नसीम अंसारी ने कहा कि 2006 से बुनकर फ्लैट रेट से हर माह पासबुक के माध्यम से अपना विद्युत मूल्य जमा कर रहा है। उसके बाद भी मेहदावल के 165 बुनकरों के उपर विद्युत विभाग द्वारा लाखों लाख रूपये की फर्जी बकाये की आरसी जारी कर दिया है।
एक वर्ष पहले जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुनकर व विद्युत विभाग एवं हथकरघा विभाग की संयुक्त बैठक हुई थी इसी तरह बुनकरों के उपर फर्जी आरसी जारी हुई थी जिसमें आप द्वारा निर्देशित करने पर आरसी वापस हुई थी आप द्वारा कहा गया था कि विद्युत विभाग सारे बुनकरों का हिसाब करके 2006 से बुनकरों ने अब तक किस-किस माह में कितना बिजली मूल्य जमा किया तथा सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी दिया गया है तथा बुनकर कितना विद्युत विभाग का हर माह का बकायेदार है हिसाब करके बताया जाये। जिन बुनकरों ने वर्षों पहले अपना करोबार बन्द करके विद्युत विभाग ने अपने कनेक्शन को कटवाने आवेदन किया था विद्युत विभाग आज तक उनके कनेक्शन को नहीं काटा न पी०डी०किया उनके नाम पर भी सरकार से सब्सिडी लेकर बुनकरों को विद्युत विभाग अपना बकायेदार बना रहा है। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल जी के दिनांक-03 फरवरी 2021 पत्र के अनुसार बुनकरों से सम्बन्धित विद्युत देवकों की वसूली एवं कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही न की जाए। पत्र संलग्न है। विगत माह पहले माननीय कपड़ा मंत्री श्रीमान अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल जी के साथ बुनकरों की इस सन्दर्भ में बैठक हुई है।
बुनकर नेताओ ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों के उपर जारी फरजी आरसी वापस लिया जाये बुनकरो का शोषण उत्पीडन बन्द किया जाय। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नसीम अंसारी खैरूललाह अन्सारी, जररार अन्सारी, अब्दुल्ला हकिम अन्सारी, कौशर अन्सारी, मो शमीम अन्सारी, मो उमर अन्सारी, मुसताक अहमद अन्सारी, जुबेर अहमद, अब्दुल खालिक अन्सारी, मो इलियास अन्सारी, सरफुददोजा अंसारी, निजामुद्दीन अन्सारी, हकीकुल्लाह अन्सारी, मो कासिम अन्सारी IMG_20220709_111910_449.jpgआदि बुनकर मौजूद रहे