शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने अपील

IMG-20220526-WA0020.jpgसंतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत आज क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव कुमार यादव की अध्यक्षता व प्रभारी यातायात बृजेश यादव की उपस्थिति मे अभिनंदन क्लासेज कोचिंग सेंटर व दीनदयाल वेलफेयर सोसायटी इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने अपील की गयी व छात्रा-छात्राओं से अपील की गयी कि वे बिना हेलमेट / सीट बेल्ट के तथा नशे की हालत में वाहन न तो स्वयं चलायें और ना ही दूसरों को चलाने दें । इसके अतिरिक्त मोबाइल से बात करते हुए तथा गलत दिशा से वाहन न चलाने तथा ओवरटेक न करने व सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी बनाये रखने हेतु भी छात्रों को जागरुक किया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सड़क दुर्घटना होने वाले कारणों तथा इसके उपरान्त होने वाली कानूनी प्रक्रिया के सम्बंध में भी छात्रों को जानकारी दी गयी तथा छात्रों से अपने-अपने परिजनों तथा मित्रों को भी इस सम्बंध में जागरुक करने की अपील की जिससे कि सड़क पर सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित रहें ।IMG-20220526-WA0022.jpg