अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता व अन्य खेलों के प्रतिभागियों को मिलेगी वरीयताः दिलीप

संतकबीरनगर । कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम खलीलाबादकेउप जिला क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि जिला खेल कार्यालय संतकबीरनगर के अन्तर्गत स्पोर्टस स्टेडियम में खेलों इण्डिया योजना के अन्तर्गत एथलेटिक्स खेल के पास्ट चैम्पियन जो एथलेटिक्स खेल के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए अपना आवेदन/पंजीकरण बेबसाइट पर कराते हुए उसकी हार्ड कापी, शैक्षिक योग्यता, खेल योग्यता के साथ कार्यालय को 28 अप्रैल 2022 समय 12.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय संत कबीर नगर में निःशुल्क उपलब्ध है। प्राप्त आवेदन पत्रों में प्रथम वरीयता राष्ट्रीय खेल संघ के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले तथा दूसरी वरीयता सीनियर नेशनल में पदक विजेता होने वाले, तृतीय वरीयता अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालय में पदक अर्जित करने वाले तथा चौथी वरीयता सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं खेलो इण्डिया गेम्स में प्रतिभाग करने | वाले व्यक्तियों को दी जाएगी। चयन के उपरान्त लाभान्वित होने से पूर्व अभ्यर्थी को एनएसआरएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण का कार्य योजना की अवधि तक का होगा। चयनित अभ्यर्थी को योजना से संबंधित सभी आदेश होंगे एवं अनुबंध पत्र स्वीकार करना होगा। l_1568653572.jpeg