सड़कों पर नहीं चलेंगे बिना फिटनेस के वाहन : एआरटीओ

संतकबीरनगर। संभागीय परिवहन कार्यालय में मंगलवार को एआरटीओ आंजनेय सिंह एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव कुमार यादव की . अध्यक्षता में बैठक में हुई। जिसमें जिले के कई स्कूलों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
एआरटीओ आंजनेय सिंह ने कहा कि जिस स्कूली वाहनों का फिटनेस समाप्त हो गया है वो सड़क पर कदापि न चलाये जाने की भी हिदायत दी गई। IMG-20220517-WA0031.jpgबैठक के दौरान स्कूल के वाहनों में आवश्यक सावधानियां बरतने, ड्राइवर, कंडक्टर के चरित्र सत्यापन कराने, वाहन में सीट बेल्ट, कैमरा लगाने, स्कूली वाहनों के चालकों को यात्रा के दौरान यह ध्यान देने की हिदायत दी जाय कि स्कूली वाहनों में वैठे बच्चे अपने शरीर का कोई भी अंग खिड़की से वाहर न निकालें आदि दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। बैठक में प्रभारी यातायात बृजेश यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।IMG-20220517-WA0029.jpg