संतकबीरनगर जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने नेदुला हाईवे जाम

संतकबीरनगर। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग नेदुला चौराहा को युवाओं ने जाम कर दिया। युवाओं ने हाईवे जाम करके अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। हाईवे जाम के कारण दोनों पटरियों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं। आंदोलनकारी युवाओं को हटाने पहुंची पुलिस ने कहासुनी हो गयी। मयफोर्स पहुंचे क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र ने युवाओं को समझा बुझाकर हाईवे से हटवाया।
सोमवार को दोपहर में अचानक युवाओं ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर नेदुला हाईवे पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबजी की और हाईवे जाम कर दिया। करीब 20 मिनट तक हाईवे जाम होने के बाद सड़क की दोनों पटरियों पर वाहनों की कतारें लग गयीं। इसकी सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन्स राजीव कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद विजय नारायण प्रसाद, निरीक्षक अपराध खलीलाबाद दीपक दूबे ने युवाओं को समझा-बुझाकर हाईवे जाम को खुलवाया। सीओ ने युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फिर भी युवा मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान सीओ व युवाओं की कहासुनी भी हो गयी। सीओ के काफी समझाने के बाद युवा माने और अपने घर की तरफ रवाना हो गए। वहीं कुछ समय बाद पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने स्थिति के बारे में जानकारी ली।IMG-20220620-WA0041_1.jpgIMG-20220620-WA0045_1.jpgIMG-20220620-WA0046_1.jpgimg_1655738321589_1.jpg