संतकबीरनगर में कपड़ों के बण्डलों के बीच अंग्रेजी शराब बिहार ले रहा अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

IMG_20220530_143723_820.jpgसंतकबीरनगर। जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदहिया बाजार में कपड़ों के बण्डलों के बीच में छिपाकर बिहार ले जाए जा रहे 02 बोरियों में रखा 309 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। जिसकी कीमत करीब 80 हजार ₹ बतायी गयी है। बोरियों में 140 पीस बरमुडा अण्डरवियर (लोवर) व 101 पीस टी शर्ट भी पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय/जेल रवाना किया गया।
सीओ सदर अंशुमान मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद विजय नरायन प्रसाद व प्रभारी चौकी बरदहिया वीरेन्द्र मिश्रा की टीम द्वारा 29.05.2022 की रात्रि लगभग 11 बजे न्यू इण्डिया ट्रांसपोर्ट कम्पनी दुर्गा मन्दिर के पास छापेमारी की। जहां प्लास्टिक के दो बण्डलों में कपड़ों के बीच रखी गयी ब्लेन्डर्स प्राइड ब्राण्ड के कुल 07 बोतल (धारिता प्रत्येक बोतल 750 मि.ली.), ब्लैक डॉग ब्राण्ड के 156 बोतल (धारिता प्रत्येक बोतल 180 मि.ली.) गोल्फर शाट ब्राण्ड की 146 बोतल (धारिता प्रत्येक बोतल 180 मि.ली.) तथा बच्चों के कपड़े (140 पीस लोवर व 101 पीसटी शर्ट) कुल (02 बड़ी बोरियों में कपड़ों के साथ 309 बोतलों) के साथ अभिषेक कुमार कुर्मी पुत्र प्रमोद कुमार कुर्मी निवासी वार्ड नं. 24 कल्याणी बड़ा लेन दीवान रोड थाना टाउन जिला मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया है कि हमारे राज्य विहार में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है तथा यह माल हम लोग चोरी छिपे ले जाकर शराब के शौकीनों को ऊंची कीमत पर बेचते हैं जिससे हमें काफी आर्थिक लाभ होता है। लाभ में मिले हुए पैसों को हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। कहीं पकड़े जाने के डर से हम लोग भ्रमित करने व धोखा देने की मंशा से छलपूर्वक कपड़े व दैनिक इस्तेमाल की चीजों में छुपा कर शराब को रख देते हैं जिससे वह माल सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाता है। दिनांक 22.05.2022 को हम व हमारे दो अन्य साथी राजा कुमार पुत्र अज्ञात निवासी कमल प्रसादलेन दीवान रोड थान टाउन जिला मुजफ्फरपुर बिहार तथा मुहम्मद असगर निवासी कमरा मुहल्ला बनारस बैंक चौक जनपद मुजफ्फरपुर के साथ खलीबाबाद खरीददारी करने हेतु आए थे। हम तीनों ने साथ मिलकर कपड़ों की खरीददारी की तथा तय योजना के मुताबिक शराब खरीदने हेतु मैंने अपने साथी राजा कुमार व मुहम्मद असगर को रूपये देकर शराब को इन्हीं कपड़ों के वीच खरीद कर छिपा देने के लिए बता दिया। गट्ठर में पैक करने के बाद उसे जेएमडी नाम से मुजफ्फरपुर के लिए इसी ट्रांसपोर्ट पर दिनांक 22.05.2022 को बुक कर दिया था लेकिन समय से माल न पहुंचने पर आज जानकारी करने के लिए खलीलाबाद आया था कि पकड़ लिया गया। IMG_20220530_143818_736.jpg