उप मुख्यमंत्री से मिले अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष, दिया पत्र

IMG-20220514-WA0056.jpgसंतकवीरनगर। अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व अग्रहरि समाज उप मुख्यमंत्री वृजेश पाठक से मिला। डिप्टी सीएम को पत्र देकर अग्रहरि समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की।
दिए गए पत्र में अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ने बताया कि विधानसभा चुनाव पूर्व 09 फरवरी, 2022 को अग्रहरि समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को समर्थन पत्र सौंपा गया था तथा समाज द्वारा एकतरफा मंतदान भी किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर समाज में भारी उत्साह एवं खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि अग्रहरि समाज अत्यन्त पिछड़ा हुआ समाज है तथा अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किये जाने का प्रार्थना पत्र शासन स्तर पर लम्वित है। इस संदर्भ में आपको अवगत कराना है कि अग्रहरि समाज के प्रार्थना पत्र दिनांक 29-02-1996 को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के कार्यालय से राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कई वर्षो से सुनवाई कर रहा था जिसमें दिनांक 18-04-2001 को तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश को अग्रहरि जाति का शोध/ सर्वेक्षण कराये जाने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश में अग्रहरि जाति का सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात दिनांक 16-03-2004 की अंतिम सुनवाई सम्पन्न हुई जिसमें राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के न्यायमूर्ति ने अग्रहरि समाज के उक्त प्रार्थना पत्र पर निर्णय सुरक्षित रखा था। अग्रहरि समाज के प्रार्थना पत्र के क्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा पूर्व में किये गये सर्वेक्षण को मान्यता प्रदान करते हुए अग्रहरि समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करायी जाय।