पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन ने किया राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

IMG-20220602-WA0079.jpgसंतकबीरनगर। राष्ट्रपति भारत सरकार के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संपूर्ण सुरक्षा प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन चन्द्र प्रकाश द्वारा मगहर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। इसके पूर्व सुरक्षा प्रभारी द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
राष्ट्रपति भारत सरकार के संतकबीरनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संपूर्ण सुरक्षा प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन चन्द्र प्रकाश के आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक सोनम ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। सुरक्षा प्रभारी द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें राष्ट्रपति महोदय के सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त ली और अग्रिम रणनीति की योजना बनाई गई। तत्पश्चात सुरक्षा प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ संतकबीर परिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा स्थल मगहर में अब तक की गई सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया गया। द्वारा संतकबीर अकादमी एवं शोध संस्थान के आडिटोरियम, हेलीपैड सहित संपूर्ण कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करके कार्यक्रम स्थल के विभिन्न प्वाइंटो पर लगे सुरक्षा कर्मी में पाई गई कमियों को अविलंब दूर करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर चारों तरफ लगी पुलिस फोर्स के बारे मे जानकारी कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अंबरीश सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे। IMG-20220602-WA0078.jpgIMG-20220602-WA0077.jpg