ई-नाम दिवस पर कृषकों एवं व्यापारियों को सचिव ने किया सम्मानित

संतकबीरनगर। भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीयकृषि बाजार योजना के अंतर्गत नवीन मण्डी स्थल खलीलाबाद में कृषकों एवं व्यापारियों के मध्य गोष्ठी आयोजित करके ई-नाम दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अंतर्गत माह में अधिकतम भागीदारी करने वाले 03 कृषकों बालेन्द्र राय ग्राम व पोस्ट बाहिलपार, राम अशीष ग्राम दुरुआ जप्ती माफी पोस्ट एकमा खलीलाबाद तथा जोखन मौर्य ग्राम धमरजा पोस्टउमरीकला खलीलाबाद और 03 व्यापारियों राज कुमार प्रद्युम्न कुमार एण्ड कम्पनी प्रो. राज कुमार, गुलाम रसूल प्रो. गुलाम रसूल व घूरे लाल प्रो. घूरे लाल बच्चन कुमार एण्ड कम्पनी को सम्मानित करते हुए टी-शर्ट एवं शाल देकर सचिव के द्वारा सम्मानित किया गया।
IMG-20220514-WA0050_1.jpg नवीन मण्डी समिति के सचिव सेवाराम वर्मा ने बताया कि यह मण्डी पूरे देश में संचालित परियोजना के 1000 राष्ट्रीय कृषिवजारों में एक है। यहां किसान ई-नाम पोर्टल पर मण्डी समिति कार्यालय से सम्पर्क कर अपना निःशुल्क पंजीकरण कराकर अपना उपज देश के किसी भी मण्डी में बेच सकता है और ई-पेमेन्ट के द्वारा अपने खाते में सीधे भुगतान प्राप्त कर सकता है। इस परियोजना के अंतर्गत ई-ट्रेडिंग व्यवस्था के तहत विचौलियों से मुक्ति दिलाते हुए किसानों की उपज का मूल्य ई-पेमेन्ट के द्वारा सीधे उनके खाते में भुगतान किया जाता है। गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक सुरेन्द्र प्रसाद राय, बालेन्द्र राय, अनिल कुमार, आशीष कुमार दिनेश चन्द्र, बलवन्त, कृष्ण मोहन तिवारी, जोखन मौर्या, अनिल कुमार एण्ड कम्पनी के प्रो. अनिल कुमार, राहुल कुमार व अन्य मण्डी कर्मचारी ओम प्रकाश आर्य, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, शिवराम मिश्रा, मिथिलेश कुमार, अच्छेलाल व अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।IMG-20220514-WA0052_1.jpg