सीएलजी की बैठक सम्पन

in #gharsana2 years ago

पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार शाम 7 बजे सी एल जी की बैठक पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर गहन विचार विमर्श किया । पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि इन दोनों में सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व कुछ अनर्गल टिप्पणियां करते है । जिससे सौहार्द वातावरण बिगड़ता है । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वाले लोगो साथ सख्ती बरती जाएगी । कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया अफवाओं पर ध्यान नही देवे । इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखे । नशे पर आंकुश लगाने के लिए हमे ग्राम पंचायतों एव वार्डो में जन जागृति पैदा करनी चाहिए । ग्राम पंचायत 24 ए एस (सी ) के सरपंच मोटन दास नायक व ग्राम पंचायत 3 एस टी आर के सरपंच सन्दीप ढिल्लो ने युवा पीढ़ी नशे के गर्त में जाने पर चिंता जताते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के साथ नशे के विरुद्ध जन जागृति अभियान चलाने का आग्रह किया । पुलिस उपाधीक्षक सिहाग ने कहा जन प्रतिनिधि कार्य क्रम तय करे पुलिस इसमें अपनी भागीदारी तय निशिचत निभाएगी । पूर्व पँचायत समिति सदस्य कालू पीर ने बताया धान मंडी शैडो के नीचे गंजा तथा अन्य नशीले पदार्थ सरे आम बिकते है । थाना प्रभारी मदन लाल बिश्नोई ने करवाही करने का आश्वासन दिया