विद्यालय में जमीन पर बैठकर मिडडे मील खाते मिले बच्चे

in #bsa2 years ago

भोगनीपुर : मलासा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फरजाबाद में गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे एआरपी सुनील कुमार व एआरपी नौशाद अहमद को विद्यालय में मात्र पांच बच्चे मिले, जो बरामदे में जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन खा रहे थे। एआरपी ने जांच रिपोर्ट वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को भेजी है। एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) सुनील कुमार व एआरपी नौशाद अहमद गुरुवार को मलासा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फरजाबाद का निरीक्षण करने पहुंचे तो विद्यालय में पंजीकृत कुल 27 बच्चों में मात्र पांच बच्चें ही विद्यालय में मौजूद मिले। स्कूल के बरामदे में जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजनकर रहे थे। विद्यालय में प्रधानाध्यापक चंद्रपाल सिंह, शिक्षामित्र पारुल व नीलम मौजूद थीं। सहायक अध्यापक योगेन्द्र कुमार के बारे में पूछने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह गांव में बच्चों को मिलने वाले राशन की पर्चियां बांटने गए हैं। फोन से काल किए जाने के बावजूद भी सहायक अध्यापक योगेन्द्र कुमार विद्यालय लौटकर नहीं आए। एआरपी सुनील कुमार ने बताया कि बच्चों को जमीन में बैठाकर मिडडे-मील खिलाना नियम के विपरीत है।12_05_2022-12akb_16_12052022_311_22707803_4156 (1).jpg