गौशाला में कब्जा एवं अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

in #pan2 years ago

झांसी । मऊरानीपुर तहसील के ग्राम पंचमपुरा के किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि हमारे गांव में अस्थाई गौशाला है उसमे न भूसा पानी की व्यवस्था ना होने के कारण जानवरों को गौशाला में नहीं रखा जा रहा है। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है । और किसानों ने कहा है कि ग्राम पंचमपुरा में बनी गौशाला पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिससे की अन्य गांव की गायों को उसमे नही रखा जाता है। एवम किसानों ने कहा है कि अस्थाई गौशाला को स्थाई बनाया जाए तथा फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग की वही किसान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा है कि प्रदेश सरकार गौशालाओं के नाम पर करोड़ों का बजट देती है पर गौशाला में कोई व्यवस्था नहीं है अन्ना जानवर सड़कों पर एवं खेतों में घूमते नजर आ रहे हैं इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिले के अधिकारियो के खिलाफ नारेबाजी भी की है। और आंदोलन की चेतावनी भी दी है। वही मौके पे आकर किसानों से बातचीत कर उपजिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने कहा है कि गौशालाओं की जांच कराकर अन्ना जानवरों की व्यवस्था बनाई जाएगी।

✍️राजीव दीक्षित, झांसी