भीषण कार एक्सीडेंट में युवा पत्रकार की मौत से नगर में छाया मातम

in #accident2 years ago (edited)

IMG-20220517-WA0022.jpg

मऊरानीपुर। घर परिवार व अपने मित्रों की आंखों में आंशू छोड़कर दुनिया से चला गया सबका चहेता पत्रकार शिवम विश्वकर्मा सोमबार को किसी कार्य से अपने साथी अमित के साथ रेवन जा रहा था।लेकिन जैसे ही रूपा धमना ओवर ब्रिज के पास पहुचा वैसे झांसी से शराब के नशे में धुत्त कार चालक जो तेजी व लापरवाही से कार उसने मोटरसाइकल में इतनी जोर से टक्कर मारी कि मोटरसाइकिल तीस फुट दूर जा गिरी व कार भी उससे काफी दूर जाकर गिरी लेकिन कार में एयर वेग लगा होने के कारण चालक बच गया और जब तक कि वहां खड़े लोग कुछ कर पाते कार चालक भाग गया।लोगो की माने तो कार चालक इतने तेज गति से चला रहा था कि उसका नियंत्रण कर पाना मुश्किल था और वह मोटरसाइकिल चला रहे पत्रकार को सीधी तेज टक्कर मार दी।जिससे पत्रकार शिवम की तो मौके पर ही मौत हो गई एवम साथी अमित की बड़ी हड्डी घुटने की हड्डी व पांव के बीच का मास फट कर बाहर निकल आया।कार की नम्बर प्लेट से पता लगाने पर कार चतुरताई थाना गरौठा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र विश्वनाथ की बताई जा रही है।कार में जिला महामंत्री भाजपा लिखा हुआ था।लेकिन पता लगाने यह पद का नाम फर्जी लिखा हुआ है नरेंद्र किसी पद पर नही है।साथ मे जब पता लगाया तो नरेंद्र के विरुद्ध सम्बंधित थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।लेकिन शिवम की दुर्घटना में हुई मौत की खबर जैसे ही नगर व पत्रकारों तक पहुची तो सभी घटना स्थल पहुच गए तो कोई सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पहुच गया।शिवम का सभी मे ऐसा व्यवहार था कि जो भी उसके चाहने वाले थे उनकी आंखों से आंशू बन्द नही हुए सभी यही कहते नजर आए कि ये भगवान ये क्या कर दिया । शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद शिवम को घर ले जाया गया जहां घर परिवार में तो रोने चीखने की आवाज आ ही रही थी लेकिन आज पड़ोसी में भी रोने की आवाज आ रही थी।सबसे बुरा हाल शिवम की पत्नी जिसकी शादी को पिछले माह एक वर्ष ही हुआ था तथा वह गर्भवती है उसके साथ साथ मा बाप भाई बहिनों की चीखों की आवाज नही रुकी।देर रात्रि शिवम का अंतिम संस्कार कर दिया।अंतिम संस्कार में नगर के सैकड़ो नागरिक व पत्रकार मौजूद रहे।